November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर की पनकी पुलिस ने कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। इतना ही नहीं बरामद चोरी की कार भी छोड़ दी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से पीड़ित की शिकायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। जेसीपी ने एक बार फिर से मामले में जांच बैठाई है। जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपी थानेदार और जांच कर रहे दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पनकी सुंदर नगर निवासी निशांत सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी सेकेंड हैंड कार बेचने के लिए ओलेक्स और फेसबुक पर विज्ञापन डाला था। इसी के जरिए दंपति बनकर आए दिल्ली निवासी प्रकाश जोरी और भूमिका दुआ ने 18 मार्च 2023 को 60 हजार एडवांस देकर पहले भरोसा जीता। इसके बाद टेस्ट ड्राइव करने का झांसा देकर कार लेकर भाग निकले। पीड़ित थाने, चौकी से लेकर अफसरों के चक्कर काटता रहा और करीब ढाई महीने बाद 2 जून को अफसरों के आदेश पर पनकी पुलिस ने आरोपी प्रकाश व भूमिका जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन इसके बाद भी कोई जांच-पड़ताल शुरू नहीं की। पीड़ित निशांत ने खुद ही आरोपी का मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और एक युवती से सोशल मीडिया पर कार उड़ाने वाले प्रकाश से फ्रेंडशिप कराकर उससे संबंधित जानकारियां निकाली। इसके बाद पनकी पुलिस की मदद से 14 अक्तूबर को शातिर कार चोर प्रकाश जोशी को एक कार के साथ हरिद्वार स्टेशन के सामने से दबोच लिया। प्राथमिक जांच पड़ताल में वह कार भी चोरी की ही निकली थी। पनकी पुलिस कार समेत चोर को थाने लेकर पहुंची। इधर पीड़ित को उम्मीद थी कि अब जल्द ही उसकी कार बरामद होगी। लेकिन पूछताछ में सामने आया कि पंजाब के एक गैरेज में कार कट गई है। आरोप है कि पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गैंग को थाने से ही कार समेत छोड़ दिया। पीड़ित ने अब पनकी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह, मामले की जांच कर रहे दरोगा मनोज कुमार दीक्षित और शेर सिंह राणा की शिकायत जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल से की है। पुलिस अफसरों ने जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पीड़ित निशांत सिंह ने बताया कि अफसरों से शिकायत के बाद तो विवेचक ने मेरे साथ छापेमारी करके आरोपी को कार समेत पकड़ा था। उसकी कार से कई कार नंबरों की एक लिस्ट, इंजन नंबरों की लिस्ट, डिक्की में अलग से बोतलों में 10 लीटर पेट्रोल समेत अन्य सामान बरामद हुआ था। इससे साफ हो गया था कि यह गिरोह गाड़ियां चोरी करने और लोगों को धोखाधड़ी करके महंगी व लग्जरी गाड़ियों को उड़ाता है। इसके बाद भी पनकी थाने की पुलिस ने आरोपी और कार को थाने से बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *