October 19, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम कानपुर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को भजन संध्या व सुंदर कांड का विशेष आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन शाम को श्री राम जी के भजन संध्या एवं रामचरितमानस का पाठ चल रहा है। यह जानकारी पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर महंत कृष्ण दास महाराज ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया, “इस मौके पर मंदिर परिसर में 10 कुंतल का भंडारा आयोजित किया जा रहा है। भंडारा सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। इसके अलावा मंदिर में उस दिन लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना यहां पर ना करना पड़े।” महंत कृष्ण दास महाराज ने बताया, शाम को 4 बजे से श्री राम जी के भजन संध्या का आयोजन शुरू होगा। इसके अलावा सुंदर कांड पाठ का आयोजन होगा, फिर महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम के अंत में भगवान को दो कुंतल देसी घी से बना रवा का हलवा का भोग लगाया जाएगा और 2100 दीपों से पनकी वाले हनुमान बाबा की आरती की जाएगी। महंत कृष्णदास महाराज ने बताया, इस कार्यक्रम में शहर के विधायक, प्रतिष्ठित लोग, समाजसेवी संस्थाएं व आम जनमानस को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ शहर वासियों से अपील की गई है कि जो लोग यहां नहीं आ सकते हैं, वह अपने घर के आसपास स्थित मंदिर में जाएं और वहां भी नहीं जा सकते हैं तो घर में प्रभु श्री राम और प्रभु हनुमान जी की आरती करें और घर पर ही दीप जलाकर इस उत्सव को मनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *