October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर ने गुजैनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने पति की प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर करने वाली महिला सुमन यादव और उसके प्रेमी राजेश कुमार उर्फ राम को जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका के कहने उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था। तीन दिन तलाश के बाद भी पुलिस शव को बरामद नहीं कर सकी। पुलिस ने आला कत्ल के साथ ही मृतक के कपड़ों को साक्ष्य के तौर पर बरामद किया है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि रावतपुर निवासी अग्रेतर पाल उर्फ संजय यादव की पत्नी सुमन का गुजैनी कच्ची बस्ती निवासी राजेश कुमार उर्फ राम से प्रेम संबंध थे। दोनों के प्रेम संबंधों में पति संजय आड़े आने लगा तो दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। सुमन ने अपने प्रेमी से कहा कि इसे रास्ते से हटा दो, इसके बाद हम दोनों आजाद होकर साथ में रहेंगे। इसके बाद राजेश ने शराब पिटाने के बहाने संजय को अपने घर ले गया। शराब पिलाने के बाद 22 सितंबर को चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गुजैनी नहर में टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी राजेश और मृतक की पत्नी सुमन को 7 अक्तूबर को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की थी। जांच के दौरान मृतक के शव, हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा, चाकू समेत अन्य माल बरामद कर लिया। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मृतक संजय के पिता नगला बहादुर थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद निवासी तुलाराम ने बताया कि 22 सितंबर के बाद बेटे का फोन स्विच ऑफ हो गया था। वह लगातार बेटे से फोन पर बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। पत्नी भी कोई रिस्पांस नहीं दे रही थी। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर ससुराल वालों का दबाव बनने पर मृतक की पत्नी सुमन ने भी रावतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने मृतक के पिता के आरोप के आधार पर बहू और हत्यारोपी राजेश की कॉल डिटेल से शक हुआ। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *