संवाददाता।
कानपुर। नगर घाटमपुर के पतारा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर बना कूड़ाघर हटा दिया गया है। एडीओ पंचायत ने कूड़ाघर हटवाकर वहां पर ईंट बिछवाना शुरू कराया है। ताकि सीएचसी पर साफ सफाई बनी रहे तथा यहां पर आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। पतारा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाया गया अस्थाई कूड़ाघर हटाया गया है। यह कूड़ाघर यहां पर बीमारियों को दावत दे रहा था। यहां पर कूड़ाघर में पड़ा कूड़ा बारिश के बाद से बजबजा रहा था। हमारे समाचार पत्र ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया तो अधिकारियो की नींद टूटी। खबर को संज्ञान में लेकर पतारा एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई ने सीएचसी गेट के सामने बने कूड़ाघर को जेसीबी की मदद से हटवाया। यहां पर साफ सफाई करवाने के बाद ईंट बिछवाने का काम शुरू कराया है। साफ सफाई होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को यहां कूड़ाघर से उठने वाली दुर्गंध से निजात मिल गई है। रोजाना अस्पताल पहुंच रहे सैकड़ों मरीजों को साफ सफाई मिलेगी। पतारा एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई ने बताया की कूड़ाघर गलत जगह बनाया गया था, जिसे तुड़वा दिया गया है। यहां पर साफ सफाई करने के साथ ईंट बिछवाने का काम शुरू किया गया है।