November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में साल के पहले सप्ताह में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के नेत्र विभाग को 10 कॉर्निया का दान किया गया है। इससे कॉर्रनियल अंधता से पीड़ित मरीजों को कॉर्निया का प्रत्यारोपण से लाभान्वित किया जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ जब एक हफ्ते के अंदर इतनी संख्या में कार्निया मिली हो। कॉर्निया केवल मृत्यु के पश्चात ही नेत्रदान द्वारा प्राप्त की जा सकती है। वहीं, कॉर्निया, कॉर्निया अंधता से पीड़ित मरीजों को प्रत्यारोपित की जा सकती है। यह तभी संभव हो सकता है जब मृत्यु से पूर्व कोई व्यक्ति नेत्रदान के लिए अपनी इच्छा जाहिर करता है। मृत्यु के पश्चात परिवार की सहमति प्रदान कर कॉर्निया को सही समय पर सुरक्षित निकाल लिया जाता है। इसके बाद जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित किया जाता है। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालनी मोहन ने बताया कि कई बार पूरे पूरे महीने में भी पांच कॉर्निया दान में नहीं आ पाती थी किन्तु नए साल के आते ही कानपुर की जनता का ये सराहनीय प्रयास निश्चित तौर से एक मिसाल के तौर पर रखा जा सकता है, जिसमें कि एक हफ्ते के अंदर ही 10 कॉर्निया विभाग को मिली हैं। लगातार मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाभ पाने वाले मरीजों में भी अत्यधिक प्रसन्नता है और यह विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की लगन और मेहनत का नतीजा है। इस काम में मुख्य रूप से दिव्यदृष्टि संस्था, युग दधीचि अभियान के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर डॉ. संजय काला ने कहा कि यह प्रयास निश्चित तौर से अत्यधिक सराहनीय हैं और जितना ज्यादा लोग बढ़ चढ़कर इस मुहिम में साथ में बढ़ेगें उतना ही हम नेत्रहीनों को नेत्रदान द्वारा प्रकाश प्रदान कर पाएंगे। इसकी पूर्ण सुविधा हैलट अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *