संवाददाता।
कानपुर। नगर में नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर समेत 6 लोगों के खिलाफ बर्रा पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हिस्ट्रीशीटर नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहा था। बर्रा थाने के यादव मार्केट चौकी इंचार्ज ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए आरोपियों को बचाने के लिए पीड़िता का मकान खाली करवा दिया। एडीसीपी ने जानकारी मिलने के बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उनकी मदद करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच बैठा दी है। बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक निजी कंपनी में मैनेजर है। युवक ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। अब वह अपनी 13 साल की बहन के साथ किराए के घर में रहता है। आरोप है कि मकान के ऊपर रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के साथी अंशू सिंह सेंगर ने बाथरूम के रोशनदान से नहाते हुए बहन का वीडियो बना लिया। अंशू ने वीडियो साथी वैभव तिवारी, अभय भदौरिया और अजय ठाकुर को शेयर किया। फिर वीडियो दिखाकर परेशान करने लगे। विरोध पर मारपीट की और मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित ने चौकी, थाने से लेकर उच्च अफसरों तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी में शिकायत करने के बाद चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट लिखना या आरोपियों पर कार्रवाई तो दूर धमकी देकर घर तक खाली करवा दिया। मामले की जानकारी होने पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने पीड़ित किशोरी को बुलाकर पूछताछ की। प्राथमिक जांच में मामला सही पाया गया तो एडीसीपी के आदेश पर बर्रा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, अंशू सिंह सेंगर, अनूप शुक्ला, सत्यम तिवारी, अभय भदौरिया और अजय ठाकुर के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, ब्लैकमेलिंग और पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। अब आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। बर्रा थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटा है। एक सप्ताह के भीतर उसके खिलाफ दो गंभीर मुकदमे दर्ज हुए हैं। अपना दल एस की रैली में पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला करने और दूसरा नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने में बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।अजय के खिलाफ अब तक दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद भी बर्रा पुलिस शातिर को अरेस्ट नहीं कर पा रही है।