संवाददाता।
कानपुर। नगर में महापौर प्रमिला पाण्डेय बुधवार को नवरात्रि से पहले मंदिरों को जाने वाले रास्तों का निरीक्षण करने के लिए तपेश्वरी मंदिर पहुंची। मंदिर में भक्त आसानी से पहुंच सके किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए रास्तों और आसपास की दुकानों का निरीक्षण किया। प्रमिला पांडे नाले पर बने चबूतरा और दुकानों को देखकर नाराज हो गईं। इसके बाद जब आगे बढ़ीं तो बिल्डर द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को देखकर भी नाराजगी जताई और फटकार लगाई। जब उन्होंने मंदिर के रास्ते में नाले पर चबूतरा बना देखा तो चबूतरा बने होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा था, जिसे देख महापौर ने मकान मालिक को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं कुछ दूरी पर एक बिल्डर ने मकान के निर्माण के दौरान पूरा रास्ता ही अवरुद्ध कर रखा था, जिस पर महापौर ने जोनल को निर्देश दिया कि तत्काल बिल्डर को नोटिस दिया जाए। वहीं महापौर ने चबूतरा को तुड़वाने का निर्देश दिया। जिस पर बुधवार शाम तक नगर निगम की टीम ने चबूतरे को ध्वस्त कर दिया। नवरात्रि के पहले महापौर शहर के मंदिरों का निरीक्षण करके वहां पर साफ सफाई और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने का निर्देश दे रही हैं। बुधवार सुबह महापौर प्रमिला पांडे तपेश्वरी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची। यहां पर महापौर ने साफ सफाई मार्ग, प्रकाश को लेकर निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि नवरात्रि के पहले साफ सफाई की पूरी व्यवस्था हो जाए। साथ में यहां की खराब पड़ी सभी लाइटों को तत्काल ठीक कर दिया जाए। महापौर ने कहा कि वह नवरात्रि के पहले फिर यहां का दौरा करेंगी, जिससे किए हुए कामों का निरीक्षण हो सके।