संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू थाना क्षेत्र में चोरों ने पीएसी कर्मी के घर से दहेज में मिला लाखों का समान चोरी कर लिया है। चोरों मेन गेट का ताला तोड़कर समान उठा ले गए। पीएसी कर्मी की शादी बीते दिसंबर में हुई थी। चोर दहेज में मिली अलमारी और बक्शा छोड़कर बाकी समान उठा ले गए। पीएसी कर्मी ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस से चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। बिधनू थाना क्षेत्र के काकोरी गांव निवासी रघुवीर यादव का बेटा विजयप्रताप पीएसी में झांसी में तैनात है। रघुवीर यादव ने बताया कि उनके बेटे विजय प्रताप की शादी बीते 15 दिसंबर को हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में हुई थी। शादी में उन्हें लगभग ढाई लाख रुपये का गृहस्थी का सामान मिला था। जिसे उन्होंने हरबसपुर गांव स्थित नवनिर्मित मकान में रखवा दिया था। रोजाना सुबह शाम वह हरबसपुर जाकर मकान की देखरेख करके वापस काकोरी लौट आते थे। मंगलवार दोपहर रघुवीर हरबसपुर गांव पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेटे के दहेज में मिले सामान में मात्र अलमारी और एक बक्सा ही कमरे में मौजूद था। चोर घर में रखा टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, बेड, सोफा, पीतल के बर्तन समेत करीब ढाई लाख रुपए का सामान अपने साथ चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद कनौजिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।