संवाददाता। कानपुर। नगर में रमईपुर स्थित पंडित सहदेव प्रसाद त्रिवेदी पीजी कॉलेज में वाइल्ड लाइफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के सीडीएस द्वारा किया गया। कार्यशाला का आयोजन छात्र छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए किया गया। भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून व वुमन इम्प्रूवमेंट वेलफ़ेयर सोसाइटी के द्वारा स्टूडेंट के बीच वाइल्ड लाइफ कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण और कानपुर यूनिवर्सिटी के सीडीएस डॉक्टर राजेश कुमार दिवेदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत होने का जिक्र करते हुए बताया कि इंसान अज्ञानतावश प्रकृति के चेन सिस्टम को तोड़ रहा है, जिसका खामियाजा हम लोगों को बीमारियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। अगर युवा पीढ़ी इस तरह की कार्यशालाओं में जाएगी और प्रकृति के चेन सिस्टम को तोड़ने की बजाए उसे मजबूत करेगी तो आने वाले दिनों में सभी स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन जी पाएंगे। कानपुर यूनिवर्सिटी के सीडीएस डॉक्टर राजेश द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की पंडित सहदेव प्रसाद त्रिवेदी महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पुराना कॉलेज है। यहां पर वाइल्ड लाइफ कार्यशाला का आयोजन करवाकर कॉलेज के द्वारा बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया है। इस जानकारी से युवा पीढ़ी प्रकृति से अपने रिश्ते को समझ पाएगी। उन्होंने एक किताब “इंडिया इज कंट्री ऑफ बायोडायवर्सिटी” का जिक्र करते हुए वाइल्ड लाइफ की विशेषताओं को बताया। इस दौरान यहां पर कॉलेज के प्रचार्य डॉ . राजीव त्रिवेदी, डॉ. अंकित त्रिवेदी, डॉ. नीरज शुक्ला, भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के प्रवक्ता श्री कृष्ण प्रकाश उपाध्याय, डॉ पीके बाजपेई, डॉ आशीष त्रिपाठी, अंकित दीक्षित समेत वुमन इम्प्रूवमेंट वेलफ़ेयर सोसाइटी कानपुर की फाउंडर प्रतिभा मिश्रा समेत कॉलेज प्रबंधन मौजूद रहा।