November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में महाराजा अग्रसेन जी की 5147वीं जयन्ती पर अग्रसेन भवन में विविध फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं अन्य प्रतियोगियों के साथ आरती, पूजन करते हुये भव्य वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम पूर्वक मनाया गया। वार्षिक समारोह में अध्यक्ष बावनदास अग्रवाल एवं महामंत्री संजय बंसल ने मुख्य अतिथि राम अग्रवाल,आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल सहित सभी संरक्षकों एवं अथितियों का स्वागत करा। इसके पश्चात समाजसेवा में योगदान के लिए प्रेमप्रकाश अग्रवाल एवं मुरलीधर बाजोरिया को अग्रकुल गौरव से सम्मानित किया गया। उन्होंने जजों के साथ प्रतियोगिता एवं कूपन ड्रा में विजयी सभी बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अथिति एवं स्वागताध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रगौरव एवं समाजवाद के संस्थापक अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन ने लोकतंत्र की स्थापना भारत में हरियाणा स्थित अपने गणराज्य में 5000वर्ष पूर्व की थी। उनके राज्य में बसने वाले प्रत्येक एक रूपया एवं एक ईंट सक्षम नागरिकों में देकर समाजवाद की स्थापना की थी। इस समाज को अपनी कुलदेवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त है तथा देश में इस समाज का राष्ट्रीय योगदान सराहनीय है। कानपुर के छावनी क्षेत्र में उसी सेवाभाव से आज से 47वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में श्री अग्रसेन सभा की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर समारोह में प्रमुख रूप से उपरोक्त के अलावा संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, जवाहरलाल जिंदल, रामकृष्ण जिंदल, मनोज अग्रवाल, मोती लाल जैन, पंकज भूषण, अजय मित्तल, संजय अग्रवाल, नवनीत गोयल, राकेश, आशीष भरतिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *