November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र के ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर, शौर्य और रोटरी क्लब ऑफ कानपुर एलीट के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटेरीयन अध्यक्ष प्रीति बग्गा ने किया। नेत्र जांच शिविर डॉक्टर जवाहर लाल रोहतगी अस्पताल के सहयोग से आयोजित हुई। यहां शिविर में 100 लोगों ने नेत्र जांच कराया। जिसमें 30 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। सभी का निशुल्क ऑपरेशन व इलाज संस्थान के द्वारा किया जाएगा। डॉ रामब्रक्ष ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। दिन-प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डूबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ता जा रहा है और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें आसपास के लोगों ने नेत्र जांच कराया है। इस दौरान डॉ. आशीष मिश्रा, सीए आशीष अग्रवाल, विजय डुग्गल, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी, अवधेश द्विवेदी, सतीश कुशवाहा प्रधानाचार्य, सनी, जसवन्त, डा. आर.वी. कुशवहा, नवजेब, आदर्श, पारुल, राहुल, कपिल कुमार, अनिल कुमार, निखिल कुमार, आयुष कुशवाहा एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *