November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम सदन की बैठक महापौर प्रमिला पांडेय ने महीने के अंतिम दिन यानि 31 जनवरी को बुलाई है। सुबह 11.30 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित सदन सभागार में सभी पार्षदों और नगर निगम, जलकल और जल निगम अधिकारियों को बुलाया गया है। महापौर ने बताया कि बैठक में केवल पूर्व सदन की बैठक में दिये गये निर्देश और प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया जाएगा। नगर निगम सचिव के मुताबिक महापौर की अनुमति के बाद ही नये प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नगर निगम का इस कार्यकाल का पहला सदन 23 जून को बुलाया गया था। इस दौरान निर्दलीय पार्षदों के विरोध के बीच कार्यकारिणी के लिए 12 सदस्य निर्वाचित हुये थे। वहीं, 26 अगस्त को कार्यकाल का पहला सदन बुलाया गया इस बार कुल 22 अरब से ज्यादा के बजट को हरी झंडी दी गई। हालांकि, इस दौरान सदन को स्थगित किया गया और 9 अक्टूबर को स्थगित सदन को फिर से बुलाया गया, इस दौरान पार्षदों के मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन, इस सदन के बाद से ही तीन महीने बीत गये। महापौर की ओर से कार्यकारिणी की बैठक तो बुलाई गई पर सदन की बैठक को नहीं बुलाया गया। पहले यह सदन 28 दिसंबर फिर 6 जनवरी को बुलाने पर चर्चा हुई। लेकिन, अब महापौर ने 31 जनवरी को सदन की दूसरी बैठक बुलाई है। इसमें शहर की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। सदन में मार्गप्रकाश, सफाई, जलभराव समेत कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *