संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम शहर की पांच सड़कों का निर्माण हाईवे के मानकों के मुताबिक कराएगा। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत शासन ने स्वीकृति देने के साथ बजट भी उपलब्ध करा दिया है। सड़क को बार-बार खोदना न पड़े इसके लिए उसके किनारे डक्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की केबल के साथ ही पाइप लाइन डाली जा सके और लीकेज होने पर सड़क खोदे बिना ठीक उसे किए जा सके। सीएम ग्रिड के तहत राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और अच्छी सड़कें देने जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में तय राजस्व लक्ष्य का जून तक लक्ष्य का 25 प्रतिशत वसूली करने पर नगर निगम को सीएम ग्रिड से पहले चरण में सौ करोड़ रुपए जारी हुए हैं। अभी 50 करोड़ रुपए और मिलने हैं। नगर आयुक्त के आदेश पर मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने जोनल अभियंताओं के साथ पहले चरण में जोनवार 29 सड़कों को चिन्हित करके सूची शासन को भेजी थी। नगर निगम द्वारा चिह्नित की गई सड़कों की जांच के लिए शासन से कई बार टीम आई उसके मुआयने के बाद दी गई रिपोर्ट के आधार पर अंत में पांच सड़कों का चयन किया गया। फरवरी से निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। सड़कों के निर्माण में सड़कों के किनारे डक्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे कि दूरसंचार कंपनियों और बिजली की केबल के अलावा पाइप लाइन आदि डालने के लिए सड़क या फिर उसके फुटपाथ की खोदाई न करनी पड़े। वहीं केबल में फाल्ट या फिर पाइप लाइन में लीकेज ठीक करने के लिए सड़क की खोदाई नहीं करनी पड़ेगी। दोनों किनारों पर पानी की निकासी के लिए नालों व ड्रेनेज सिस्टम होगा, डिवाइडर, फुटपाथ, आईलैंड, सड़क का चौड़ीकरण करने में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो।