November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को जोन चार के प्रमुख मोहल्लों का दौरा किया। नगर आयुक्त को हर जगह गंदगी मिली। इस पर नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों और नायक का एक-एक दिन वेतन काटने का आदेश दिया तो सफाई निरीक्षक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नगर स्वस्थ्य अधिकारी और जोनल स्वच्छता अधिकारी से जवाब-तलब किया। पालिका स्टेडियम, परशुराम वाटिका, राजीव पेट्रोल पम्प, मटके चौराहा, कंपनी बाग, माता स्वरूप रानी मार्ग, गैस्ट्रोलीवर, इलाकों के दौरे में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। इस पर सफाई कर्मी मीरा, राजकुमार, कंचन और सफाई नायक मनोज कुमार का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। सफाई निरीक्षक मो. फहीम सिद्दकी को कारण बताओ नोटिस देने को कहा। गेस्ट्रोलीवर से कानपुर विद्या मन्दिर, रामा शिव मेडिकल स्टोर से गोल चौराहा, बेनाझाबर से शिवाजी गेट तक, वाल्मीकि उपवन में इसी तरह का नजारा मिला। इस पर सफाई कर्मी राजेन्द्र, कमला, श्याम सिंह, संतोष, रौनक, शीलू और सफाई नायक निजामुद्दीन का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सफाई निरीक्षक उमेश निरंजन को कारण बताओ नोटिस दिए। बंग भवन से बीएसएनएल, गैंजेस क्लब तक की सड़क पर न तो झाड़ू लगी थी और न ही कूड़ा उठा था। इस सफाई कर्मी मनोज, करन और राकेश सफाई पर्यवेक्षक दीपक कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही सफाई निरीक्षक श्याम सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. चन्द्रशेखर एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी श्रीराम चौरासिया से स्पष्टीकरण मांगा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *