संवाददाता। कानपुर। गुरुवार को नगर आयुक्त बारादेवी मंदिर के पीछे निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा रामलीला मैदान किदवाईनगर का निरीक्षण किया । मंदिर के आसपास गंदगी देख सफाई नायक को फटकार लगाई और इसके बाद उन्होंने काम में लापरवाही और गंदगी देखकर सफाई नायक निरीक्षक सहित 17 कर्मियों पर कार्रवाई की है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा नवरात्रि से पहले मंदिरों के आसपास निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को लाइट, पेचवर्क और सफाई का निरीक्षण करने बारा देवी मंदिर पहुंचे निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद हरि स्वरूप तिवारी भी मौजूद रहे, लेकिन नगर आयुक्त को जैसे ही मंदिर के पीछे गंदगी दिखाई दी उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई नायक विशाल और सफाई कर्मी मुन्ना ,राज नारायण, भगवानदीन,ललित का एक-एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही सफाई निरीक्षक मनोज श्रीवास को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके बाद किदवई नगर रामलीला मैदान का निरीक्षण के दौरान खाली कंटेनर के बाहर गंदगी देखकर सफाई पर्यवेक्षक आजाद ,सफाई कर्मचारी गुड़िया, प्रेमलता का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। काशीराम कॉलोनी से गुलमोहर स्कूल तक साकेत नगर में कूड़ा फैला देख सफाई पर्यवेक्षक सूरज तांबे ,सफाई कर्मचारी पूर्विदीन, महेश का एक-एक दिन का वेतन रोकने के साथ निरीक्षक देश दीपक सिंह को कारण बताओं नोटिस भेजने का निर्देश दिया। साकेत नगर में सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज मार्ग पर कई जगह गंदगी देखकर कर्मचारी भूरा, सावित्री, सूरज तांबे का एक-एक दिन का वेतन रुकवाया गया है। निरीक्षण में जोन 3 जोनल अधिकारी चंद्र प्रकाश जोनल अभियंता आलोक पांडे जोनल स्वच्छता अधिकारी आशीष बाजपेई जलकल विभाग जोन 3 के अधिशासी अभियंता पीके सिंह मौजूद रहे ।