November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री व कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ सोमवार को ‘द र्स्पोट्स हब’ में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को एक बेहतर मंच मिले तो उसकी प्रतिभा और निखर कर आती है। हर शहर में खेल का एक बेहतरीन मॉडल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कानपुर में टीएसएच बनाया गया है। इसी तर्ज पर इलाहाबाद में भी खेल का एक मॉडल तैयार किया जाएगा, जहां खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिल सके और वह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपने देश का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन, दस्र्पोट्स हब, कानपुर नगर निगम व कानपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘द स्पोर्ट्स हब’, आर्य नगर में दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर वर्ग में यूपी पुलिस ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में यूपीपी के देवांग शर्मा, रिषी राय, गुलशन शर्मा और रिषभ ने विभिन्न स्पार्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, महिला वर्ग में यूपी पुलिस की ही रिषिता राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग की अन्य स्पर्धाओं में एटा के ब्रिजेश कुमार, गाजीपुर के हर्ष सिंह, सहारनपुर के विनायक शर्मा, बुलंदशहर के सागर कुमार डागर ने स्वर्ण जीतने का गौरव प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में बलरामपुर की सोनम गाजीपुर की खुशी मोदनवाल, कौशांभी की शालिनी सिंह, सहारनपुर की सानिया, अलीगढ़ की नीलविना अग्रवाल, गौरमबुदनगर की कशिश और कानपुर की दीक्षा पंत ने स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय प्राप्त किया। इस मौके पर नगर आयुक्त शिवशरणाअप्पा, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, पीके श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *