November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एक हैरत में डाल देने वाली घटना सामने आई है। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने बजरंग दल को सूचना दी कि उसकी पत्नी दो मुस्लिम युवकों के साथ घंटाघर के एक होटल में है। यह पता चलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और वहां हंगामा कर दिया। वे लोग होटल संचालक से महिला और दोनों युवकों को सामने लाने की मांग करने लगे। लेकिन होटल संचालक ने ऐसा करने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में जब हंगामा काफी ज्यादा बढ़ गया, तो तीनों की पहचान सामने आ सकी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों मुस्लिम युवक आगरा के रहने वाले हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि होटल के रिकॉर्ड में तीनों का कोई लेखा-जोखा नहीं था। पुलिस तीनों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दोनों युवकों से किसी ऐप के जरिए संपर्क में बनी हुई थी। पति ने युवकों पर फोन कर धर्म बदलने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक एप के माध्यम से हिंदू महिलाओं को शिकार बनाया जा रहा है। बजरंग दल उत्तर संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया गोविंद नगर के रहने वाले युवक ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी दो मुस्लिम युवकों के साथ घंटाघर स्थित होटल में मौजूद है। इसके बाद हम होटल पहुंचे। हमारे साथ महिला का पति भी था। उन्होंने बताया कि होटल संचालक काफी देर तक तीनों की पहचान बताने से बचता रहा। लेकिन मौके पर पुलिस आने के बाद उसने उन लोगों को होटल से बाहर निकाला। तब जाकर पहचान सामने आई। होटल के रिकॉर्ड में तीनों की ही कोई आईडी प्रूफ नहीं लगा था। हरबंश मोहाल थाने की पुलिस तीनों को लेकर थाने पहुंची है और उनसे पूछताछ कर रही है। महिला के पति ने बताया, ”मेरी पत्नी काफी दिनों से किसी ऐप के जरिए युवकों के संपर्क में थी। वह घर पर आए दिन लड़ाई झगड़ा करती थी। अपना फोन भी नहीं देखने देती थी। पत्नी घर से बच्चे को मारपीट करके घर से नकद रुपए और ज्वेलरी लेकर निकली थी। उसका पीछा करने के बाद पता चला कि वह घंटाघर के एक होटल में रुकी हुई है। पत्नी के साथ दो युवक भी हैं, जो कि मुस्लिम हैं। दोनों युवक उसे भी फोन कर रहे थे और परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि एक युवक की सूचना पर पुलिस होटल पहुंची थी। वहां एक महिला दो युवकों के साथ मिली है। पूछने पर उसने बताया कि वह बालिग है और स्वेच्छा से यहां पर आई है। इसके बाद तीनों को पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया। गहनता से तीनों से पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *