संवाददाता
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में फायरकर्मी समेत युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। कानपुर देहात के मंगलपुर निवासी 40 वर्षीय बाबू राम ने बताया कि वह घाटमपुर नगर स्थित फायर स्टेशन में फायरकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। वह बाइक से बाजार कुछ समान लेने गए थे। जैसे ही फायर स्टेशन के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार रमईपुर निवासी 28 साल के रूकसार से भिडंत हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क किनारे पड़ा देखा तो फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों का उपचार जारी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रमईपुर निवासी 28 साल का रुखसार ने बताया की वह अपनी ससुराल घाटमपुर के पास स्थित अमौली जा रहा था। हादसा हो जाने के चलते वह अस्पताल पहुंच गया। उसने फोनकर परिजनों को घटना की सूचना दी है।