संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में दो दिन बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ है। कानपुर में देर रात हल्की बारिश हुई। जबकि लखनऊ में बादल छाए हैं। 24 घंटे में यूपी के 24 जिलों में कुल 2 मिमी. बारिश हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि साइक्लोन मिचौंग आंध्र तट से टकराकर उत्तर दिशा में बढ़ा है। यूपी में इसके असर से बारिश का दौर थम सकता है। यही नहीं, आज से अगले 4 दिनों तक तापमान बढ़ सकता है। बुधवार को भी यूपी के 9 जिलों में बारिश का अनुमान है। इनमें पूर्वांचल के जिले शामिल हैं। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक पूर्वी यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और सोनभद्र में बारिश की संभावना है। डॉ. पांडेय के मुताबिक, साइक्लोन मिचौंग की वजह से उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं बाधित हो गई है। इसके चलते उत्तर भारत समेत यूपी के तापमान में बढ़ोतरी होगी। ये 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। धूप भी निकलेगी। बीते 24 घंटे में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर सिटी, कानपुर देहात, रायबरेली, खीरी, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, आगरा, बरेली, इटावा, कासगंज, जालौन, झांसी, महोबा, शाहजहांपुर में बारिश रिकॉर्ड की गई। यूपी में सबसे ज्यादा दिन गोरखपुर का गरम रहा। यहां 28.2°C तापमान दर्ज हुआ। वहीं, रात सबसे ज्यादा बरेली की ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 10.6°C तक लुढक गया।