संवाददाता।
कानपुर। नगर के चकेरी में दो अधिवक्ताओं के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री ने दूसरे अधिवक्ता को अपने दबंग साथियों के साथ जमकर पीटा। इसके बाद मौके से भाग निकला। मारपीट में अधिवक्ता शिरोमणि गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने चकेरी थाने में बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चकेरी के भवानी नगर में रहने वाले अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला ने बताया कि रविवार रात को वह अपने भतीजे संस्कार शुक्ला के साथ श्यामनगर से घर जा रहे थे। इस दौरान कांफ्रेंस कॉल पर बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरदिमन सिंह ने उनसे गाली गलौज, अभद्रता करते हुए अपने घर के बाहर बुलाया। आरोप है कि पहुंचते ही खींच लिया और बैट से जमकर पीटा, कार का शीशा तोड़ दिया। बैट के हमले से उनके नाक और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि अरदिमन सिंह ने इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी है। 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपहरण, हत्या जैसे मुकदमे में फंसाने और पिंटू सेंगर जैसी उसकी भी हत्या करवाने की भी धमकी दी है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर घायल अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला की तहरीर पर सोमवार को अरदिमन सिंह के खिलाफ रंगदारी, धमकी, गालीगलौज, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दोनों अधिवक्ताओं के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। दोनों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। क्राइम हिस्ट्री सामने आने के बाद वरिष्ठ अफसरों से सलाह लेने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में रात में दोनों पक्षों से आधा सैकड़ा से ज्यादा वकीलों में थाने के बाहर भी हंगामा किया। दोनों गुटों के बीच कई राउंड हंगामे के बाद मारपीट होते बची। सोमवार को अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला के साथ 20 से ज्यादा अधिवक्ता सोमवार दोपहर पुलिस कार्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर सारा घटनाक्रम बताया। जिस पर उन्होंने चकेरी पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही। इस मामले में रात में दोनों पक्षों से आधा सैकड़ा से ज्यादा वकीलों में थाने के बाहर भी हंगामा किया। दोनों गुटों के बीच कई राउंड हंगामे के बाद मारपीट होते बची। सोमवार को अधिवक्ता शिरोमणि शुक्ला के साथ 20 से ज्यादा अधिवक्ता सोमवार दोपहर पुलिस कार्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर सारा घटनाक्रम बताया। जिस पर उन्होंने चकेरी पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही।