संवाददाता।
कानपुर। नगर में गुरुवार देर रात को चुन्नीगंज मैकरार्बटगंज ढाल के पास अचानक पानी की बड़ी पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन से पानी का फव्वारा इस कदर फूटा कि लोगों के घरों में पानी घुस गया। घर के बाहर खड़ी गाड़ियां तक डूब गईं। सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया। क्षेत्रीय निवासी आलोक के मुताबिक अचानक लाइन में लीकेज होने से पूरे मोहल्ले में पानी ही पानी भर गया। घर के बाहर खड़ी गाड़ियां तक डूब गईं। दीपावली के मौके पर घर की साफ-सफाई की थी, अब घर में गंदगी भर गई है। घर का सामान भी खराब हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद सौरभ देव ने बताया कि जल निगम की घोर लापरवाही है। जलकल जीएम आनंद ने बताया कि जल निगम की बड़ी पाइप लाइन फटी है। सूचना मिली थी, जल निगम अधिकारियों को जानकारी देकर वॉल्व बंद करा दिया गया है। कमिश्नर आवास से 50 मीटर की दूरी पर लाइन फटी है। लाइन किस वजह से फटी है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। पाइप लाइन के जरिए चुन्नीगंज क्षेत्र में बने जोनल पंपिंग स्टेशन तक पानी जाता था। पानी की सप्लाई बंद करा दी गई है।चुन्नीगंज ढाल के पास स्थित बस्ती में 50 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। वहीं मुख्य रोड पर भी पानी भरने से यातायात प्रभावित हो गया। चारों तरफ जाम लग गया। वहीं पास ही स्थित कारों के शोरूम के आसपास पानी भरने से धनतेरस के मौके पर कारोबारियों में रोष है।