संवाददाता।
कानपुर। नगर में देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कार सवारो ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूरा फ्लाई ओवर की है। रूरा फ्लाई ओवर पर गुरुवार रात तकरीबन 2:20 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। चलती कार में आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार की आग को बुझाया। सीएफओ कानपुर दीपक शर्मा ने बताया की रात तकरीबन 2 बजे के बाद मिनी कंट्रोल रूम में चलती कार में आग की सूचना मिली थी। मौके पर जाजमऊ फायर टेंडर पहुंची और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कार में सवार लोगो ने बताया की चलती कार से धुआं निकला और अचानक आग लग गई। जैसे ही कार से धुआं निकलता दिखा तो कार सवार लोग निकल भागे। जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।