कानपुर। नगर के फुटबालर देबूजीत सिंह यादव अब राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल रेफरी चुने गए हैं। ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की ओर से आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। 18 अक्टूबर को आयोजित इस सेमिनार और फिटनेस टेस्ट कार्यशाला में पूरे भारत से आए फुटबाल रेफरियों ने हिस्सा लिया था। बतातें चलें कि प्रदेश से कानपुर निवासी फुटबाल के राष्ट्रीय रेफरी देवूजीत सिंह यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया। इस कार्यशाला में देश भर से 42 फुटबाल खिलाडियों ने रेफरी पद की नियुक्ति पाने के लिए शिरकत की थी। ये सफलता प्राप्त करने वह एक मात्र राष्ट्रीय फुटबाल रेफरी है। देबूजीत की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश फुटबाल एसोसिएसन के महासचिव मोहम्मद शाहिद एवं जिला फुटबाल- एमोसिएसन के सचिव अजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधायी के साथ शुभकामनाएं दी हैं। दोनों ने संयुक्त रूप से कहा है कि यह उत्तर प्रदेश के लिये बहुत ही गर्व की बात है। देबूजीत सिंह यादव इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं उन्होंने लीग सेकेण्ड – डिवीजन संतोष ट्रॉफी जूनियर नेशनल चैम्पियनसिप, सब जूनियर नेत्रपूल चैम्पियनशिप, यूथलग जैसे बड़े राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे अपना योगदान दे चुके हैं। देबूजीत की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश फुटबाल जगत मे खुशी की लहर है।