संवाददाता।
कानपुर। नगर में रिंग रोड का काम दीपावली बाद शुरू हो जाएगा। इससे नगर के विकास को तेजी से गति मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी मिले तो उन्होंने प्रोजेक्ट शुरू करने का भरोसा दिलाया। बेहतर और जल्दी रिंगरोड का काम पूरा हो सके। इसे देखते हुए इस प्रोजेक्ट को चार हिस्सों में बांटा गया है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि कानपुर की प्रस्तावित रिंग रोड को लेकर वह केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जाकर मिले। उन्होंने रिंगरोड शुरू करने में देरी और इसकी परेशानियों के बारे में बताया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में दीपावली बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। इसके भूमि पूजन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद शामिल होंगे। इस बात की जानकारी सांसद सत्यदेव पचौरी दी। एनएचएआई की अति महत्वाकांक्षी परियोजना में 93.200 किलोमीटर लंबी रिंग रोड शामिल है। इस परियोजना के निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है। पैकेज – 1 के तहत मंधना से सचेंडी तक लगभग 23 किलोमीटर और पैकेज – 4 के तहत सचेंडी से ग्राम रमईपुर के पास तक 26 किलोमीटर निर्माण होना है। सबसे पहले पैकेज – 1 का निर्माण पूरा होगा। ऐसा होते ही जीटी रोड में दिल्ली की तरफ से आकर बुंदेलखंड की तरफ जाने आने वाले वाहन शहर के बाहर ही – बाहर सचेंडी तक पहुंचेंगे और वहां से एनएच-2 से नौबस्ता बाईपास पहुंचकर सागर मार्ग से बुंदेलखंड की तरफ जा सकेंगे। इसी तरह पैकेज – 4 के तहत निर्माण होने पर वाहनों को एनएच-2 से नौबस्ता बाईपास तक नहीं आना-जाना पड़ेगा, बल्कि वे सचेंडी से ही सीधे रमईपुर में कानपुर – सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच जाएंगे। इस प्रकार तीन राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे। रिंग रोड के पैकेज 2 के तहत रमईपुर से रूमा, – गंगा नदी होते हुए उन्नाव जिले में आटा और पैकेज – 3 के तहत आटा से गंगा नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाते हुए मंधना तक 44 किलोमीटर निर्माण होना है। इस दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी ने जीटी रोड पर लगने वाले जाम से निजात के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की। इसे साथ ही उन्होंने रामादेवी चौराहा से गोल चौराहा तक एलीवेटेड जीटी रोड का महत्व बताया। सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने एलीवेटेड जीटी रोड की डीपीआर तैयाकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति दी है।