संवाददाता।
कानपुर। नगर में दिव्यांगों ने फजलगंज डिपो पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। दिव्यांग ने सिटी बसों में निशुल्क सफर बंद किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के साथ सैकड़ों दिव्यांग शहर के फजलगंज डिपो पहुंच गए। दिव्यांग जनों ने ट्राई साइकिल और हाथों में बैसाखी लिए हुए फजलगंज डिपो गेट पर खड़े होकर बसों को रोक दिया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे, तभी एक बस चालक ने उनकी तरफ बस स्टार्ट करके बढ़ा दी। इसके बाद दिव्यांगों ने हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारी से मुलाकात करने के बाद दिव्यांगजन ने अपना विरोध दर्ज कराया और अपनी मांगे रखी, जिसके बाद सिटी बसों में उन्हें निशुल्क सफर करने के आदेश जारी कर दिए गए। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी द्वारा दिव्यांगजन के साथ चक्का जाम किया। बसों का चक्का जाम करने के दौरान बस चढ़ाने की कोशिश की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रबन्धक के कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजन के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा के लिए नियमावली बना रखी है, जिसमें स्पष्ट है कि 40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत दिव्यांगजन को अकेले व 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत को एक सहायक के साथ निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।नगर बसों में भी ये सुविधा दी जा रही थी, पिछले तीन महीने से नगर बसों में दिव्यांगजन के लिए निशुल्क यात्रा व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी, जबकि यूडीआईडी कार्ड के आधार पर निशुल्क यात्रा सुविधा मिलनी चाहिए। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, कमलेश कुमार सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, ममता, अनुराधा और दिलीप कुमार मौजूद रहे।