संवाददाता।
कानपुर। इस्कॉन दिल्ली से अयोध्या के लिए निकली श्रीराम पदयात्रा गुरुवार को कानपुर पहुंची। बिठूर स्थित वाल्मिकी आश्रम में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम पदयात्रा 535 किलोमीटर की दूरी तयकर 41 दिनों में अयोध्या पहुंचेगी। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के राजीव महाना, प्रांतीय कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, जिला अध्यक्ष कानपुर विश्व हिंदू परिषद नरेश माहेश्वरी, सेक्रेटरी कमेटी इस्कॉन कानपुर के मुकेश पालीवाल व अध्यक्ष प्रेम हरि नाम प्रभु मौजूद रहे। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष पदयात्रा दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश मंदिर से निकली है। पदयात्रा करते हुए भक्त श्रीराम और श्रीकृष्ण का भजन करते हुए निकलते हैं। बताया कि इस्कॉन मंदिर श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह को उत्साह पूर्वक मनाया रहा है। मृदंग, शंख व करताल की ध्वनि पर हो रहे उमंग, उल्लास एवं उत्साह पूर्ण हरे कृष्ण महामंत्र के इस कीर्तन ने सभी के हृदयों को भाव से भर दिया। स्वागत कार्यक्रम के बाद सभी को कृष्ण प्रसाद वितरित किया गया। बताया कि अयोध्या में इस्कॉन 20 जनवरी से 26 फरवरी तक रोजाना 5000 तीर्थ यात्रियों को दोपहर का फ्री भोजन वितरित करेगा। भक्तों के लिए फ्री चिकित्सा शिविर भी अयोध्या में लगाए जाएंगे।