November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के चौबेपुर थाने में तैनात एक दरोगा की साइबर ठग ने मेल आईडी हैक कर ली और उनसे जुड़े कई लोगों को मैसेज कर प्रॉब्लम होने की बात कह कर पैसे मांगने शुरू कर दिए। लाेगों ने उन्हें फोन कर जब मामला पूछा तो इंस्पेक्टर को पूरी बात पता चली। इसके बाद कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर क्राइम की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इस डिजिटल युग में साइबर क्राइम करने वाले लोग किसी को भी बड़ी आसानी से चूना लगा देते हैं और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हड़प कर जाते हैं। पीड़ित पुलिस थाने के चक्कर काटता रह जाता है, लेकिन हद तो तब हो गई जब किसी साइबर अपराधी ने कानपुर जनपद के चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा विपिन कुमार की पर्सनल आईडी हैक कर ली और उन से जुड़े सभी नंबरों पर सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया। सभी को पत्नी की बीमारी की जानकारी देते हुए मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए किसी से 20 हजार, किसी से 15 हजार तो किसी 10 हजार रुपए की ऑनलाइन आर्थिक सहायता की मांग की। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए दरोगा के पर्सनल नंबर पर कॉल करनी शुरू की। दरोगा द्वारा सभी को किसी भी मेडिकल प्रॉब्लम से इनकार करते अपनी आईडी हैक होने की जानकारी दी। जिसका मैसेज तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस ने साइबर हैकर की तलाश शुरू की। एसआई विपिन कुमार के अनुसार बीते दो दिनों से किसी हैकर ने उनकी आईडी हैक कर रखी है। वह उनके सभी संबंधियों और परिचित लोगों को मैसेज कर पैसे की डिमांड कर रहा है। हालांकि किसी के द्वारा उसे कोई पैसा नहीं भेजा गया। उन्होंने अपनी आईडी चेंज कर दी और आईडी हैकर की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *