संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में बुधवार को दंपत्ति ने पड़ोसियों संग मिलकर एक सफाई कर्मचारी को पीट दिया। इससे नाराज सफाई कर्मचारी गुरुवार को हंगामा करने लगे। वहीं, साथी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों ने काम ठपकर दिया। इसके बाद नेताओं के समझाने बुझाने पर जब बात नहीं बनी तो सफाई कर्मचारी कल्याणपुर थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने सफाई कर्मचारियों से तहरीर ली है। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में सफाई नायक राकेश कुमार व अन्य सफाई कर्मचारी पार्वती, सोनी, सुमन, श्याम बाबू बालियान, महेश, विजय सफाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के राम मोहन क्षेत्र की नाली की सफाई कराने के लिए मौके पर पहुंच गए तभी आवास विकास कॉलोनी निवासी दंपत्ति ने पड़ोसियों संग मिलकर सफाई कर्मचारियों को पास बुलाया और नाली साफ न होने की बात कहकर सफाई कर्मचारियों से बिगड़ गए। आरोप है कि दंपति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और कर्मचारियों को पीट दिया। इसका विरोध किया तो दंपति ने पड़ोसियों संग मिलकर महिला कर्मचारियों से भी अभद्रता की। इसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। वहीं, जब यह बात उनके अन्य कर्मचारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी काम बंद कर आवास विकास कॉलोनी आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफाई कर्मचारी नहीं माने। इसके बाद सफाई कर्मचारी सीधे कल्याणपुर थाने पहुंचे और थाने के बाहर हंगामा किया। इस पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने सफाई कर्मचारियों से तहरीर ले ली और कार्रवाई का आज आश्वाशन देकर उन्हें शांत कर दिया। कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री हरी ओम वाल्मीकि ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जोन 6 के सभी 20 वार्डों में सफाई का का ठपकर दिया जाएगा। धनंजय पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।