संवाददाता।
कानपुर। नगर में नौबस्ता हमीरपुर रोड पर गल्लामंडी के पास तेज रफ्तार डंपर ने घाटमपुर निवासी पंकज पाल (22 वर्ष) को कुचल दिया। सिर के ऊपर डंपर का पहिया चढ़ने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। घर की साफ-सफाई और त्योहार की तैयारी थम गई और पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। हनुमंत विहार पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घाटमपुर के सिरोह सरांय में रहने वाले किसान गोरेलाल पाल का छोटा बेटा पंकज पाल (22 वर्ष) गल्ला मंडी के पास कमरा लेकर रहता था। वह ममेरे भाई सिद्धू पाल के साथ पार्टनरशिप में चश्मे की दुकान चलाता था। शुक्रवार सुबह वह घर से बाइक लेकर पनकी रतनपुर स्थित दुकान जाने को निकला था। तौधकपुर से कुछ आगे अमरावती बिल्डिंग के पास उसकी बाइक डंपर की टक्कर लगने के बाद फिसलकर सड़क पर गिर गई। भागने के चक्कर ने डंपर चालक ने ऊपर चढ़ा दिया। पहिया के नीचे सिर आने से पंकज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर हनुमंत विहार थाने की पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल करने पहुंची। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही भाई पंकज, दो बहनों अनुराधा-अर्चना, मां निर्मला देवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। बेटे का शव देखते ही परिवार के लोग बदहवास हो गए। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी। डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।