October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में पनकी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार सफाई कर्मचारी राम प्रकाश सरोज को कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस ने हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर शव लेकर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप है। एसीपी पनकी टीबी सिंह ने बताया कि राम प्रकाश सरोज (48 वर्ष) नगर निगम में तैनात संविदा सफाई कर्मचारी हैं। सोमवार सुबह वह ड्यूटी पर जा रहे थे। अर्मापुर पनकी रोड पर भाटिया तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी डायल-112 पर दी। इसके बाद मौके पर पनकी थाने की पुलिस और पीआरवी पहुंची। राम प्रकाश को फौरन हैलट अस्पताल ले गए। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने रामप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में सफाई कर्मचारी के मौत की सूचना पर परिवार के लोग और सैकड़ों सफाई कर्मी हैलट पहुंचे। इसके बाद शव को घटनास्थल पनकी लेकर पहुंचे। पुलिस पर देरी से अस्पताल पहुंचने और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी ने बताया कि परिवार के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। इसके साथ ही ट्रक चालक की तलाश में भी एक टीम को लगाया गया है। एफआईआर दर्ज करके ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आक्रोशित परिवार के लोगों ने मुआवजे की मांग और कार्रवाई को लेकर अर्मापुर रोड पर जाम लगा दिया। हादसे वाली जगह पर शव रखकर जमीन पर बैठ गए। इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने रोड पर बाइक लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। इससे दोनों तरफ कई किमी. लंबा जाम लग गया। एसीपी पनकी टीबी सिंह परिवार के लोगों से बात करके जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। परिवार के लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी रास्ता नहीं खोलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *