November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। घाटमपुर के स्योदी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर नगर के जवाहर नगर पश्चिमी मोहल्ला निवासी संतोष उमराव ने बताया कि उनका छोटा बेटा 24 वर्षीय ऋतिक ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते एक महीने पहले ऋतिक ने टीआगो कार खरीदी थी। शुक्रवार सुबह वह घर से कार धुलवाने की बात कहकर घर से निकला था। जैसे ही ऋतिक कार लेकर स्योदी गांव के पास पहुंचा ही था, की तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी, की कार के परखच्चे उड़ गए। अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में जान गवाने वाले ऋतिक का सपना था की वह अपनी कार खरीदेगा। जिसके लिए उसने ट्रक चलाकर रुपए इकट्ठा किए और एक महीने पहले टीआगो कार खरीद ली। पिता संतोष उमराव ने बताया कि कार खरीदने के बाद से उनका बेटा ऋतिक काफी खुश था। उन्हें क्या पता था, कि बेटे को यह कार अपने साथ ले जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *