November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के जरीब चौकी चौराहे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सीएस की तैयारी कर रही स्कूटी सवार छात्रा नंदिनी (19 वर्ष) को कुचल दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे ट्रक चालक को भीड़ ने दौड़ाकर दबोच लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच में आया कि नशे में धुत ट्रक चालक ने हादसे को अंजाम दिया है। नो-इंट्री में घुसे ट्रक ने हादसे को अंजाम दिया है। लेकिन ट्रक में नो-इंट्री में भी वाहन ले जाने का पास लगा था। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। कारवालो नगर निवासी राजकुमार माहेश्वरी एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी नंदिनी सीएस की तैयारी कर रही है। बुधवार को वह स्वरूप नगर स्थित क्रक्स कोचिंग से घर लौट रही थी। जरीबचौकी से आगे तेजाब मिल कैंपस के सामने पहुंची ही थी, कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने नंदिनी की स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद पब्लिक और पुलिस ने हादसा करके भाग रहे ट्रक चालक को दौड़ाकर दबोच लिया। पब्लिक ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। सीसामऊ एसीपी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक नशे में धुत मिला है। हादसे में बेटी के मौत के बाद खबर मिलते ही पिता मौके पर पहुंचे और शव देखते ही गश खाकर गिर पड़े। वहां मौजूद मोहल्ले के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही छात्रा की मां कृष्णा और बहन पूजा बदहवास हो गईं। परिवार ही नहीं मोहल्ले में मातम छा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घर से लेकर हैलट अस्पताल तक सैकड़ों लोग पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी, उसे सीएस की कोचिंग करने जाने के लिए परेशानी होती थी। इसके चलते दीवाली में ही उसे नई स्कूटी दिलवाई थी। उन्हें क्या मालूम था कि स्कूटी ही बेटी के लिए काल बन जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *