संवाददाता।
कानपुर। नगर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कूटी सवारों को टक्कर मारी और कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों की सूचना पर पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस की मदद से हैलट भेजा गया। जहां पर एक को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पनकी नौरैया खेड़ा में रहने वाले अतर पाल का दूसरे नंबर का बेटा शिवम पाल (17 वर्ष) और उसका मोहल्ले में रहने वाला दोस्त लल्लू रविवार को दोनों बाइक से निकले थे। मोहल्ले में अगले दिन होने वाले शादी समारोह के लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे। थम्सअप फैक्ट्री के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने शिवम की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे शिवम की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और पीछे बैठा साथी लल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डीसीएम लेकर चालक दादा नगर की तरफ भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पनकी थाने की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को हैलट भेजा गया। जहां पर शिवम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि लल्लू का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। एसीपी पनकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही डीसीएम की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।