October 19, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में आज गुरुवार को डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के धरना प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान एसीपी कोतवाली जमीन

पर गिर पड़े। बवाल बढ़ता देख ज्वाइंट पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। कॉलेज में 10 थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है। छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- देखो भाजपा की युवा इकाई एबीवीपी का बवाल, सत्ता के दंभ में एसीपी तक का नहीं करते लिहाज। डीएवी कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रिंसिपल का पुतला दहन भी करने की तैयारी में थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और उन्हें रोकने की कोशिश की। तब पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। छात्राें और पुलिस की धक्का-मुक्की के दौरान एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान छात्रों ने प्रिंसिपल का पुतला भी फूंक दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कॉलेज में स्टूडेंट्स का उत्पीड़न किया जा रहा है। भारी संख्या में छात्रों की स्कॉलरशिप रुकी हुई है। कई स्टूडेंट्स का रिजल्ट गड़बड़ है। बढ़ी हुई फीस और कई विषय में प्रोफेसर नहीं होने के चलते छात्रों के भविष्य पर संकट है। इन्हीं मांगों को लेकर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन, बवाल और प्रिंसिपल का पुतला दहन करने का प्रयास किया। इसके बाद बवाल हो गया। एबीवीपी के प्रांत संयोजक गोपाल मिश्रा ने कहा, 6 सूत्री मांगों को लेकर आज विद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने आए थे। लेकिन जब यहां पहुंचे तो पता चला कि प्रिंसिपल ने विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया। ऐसा किस कारण किया गया इसका पता नहीं। इसलिए हम लोग उनका पुतला फूंकने जा रहे थे। तभी पुलिस से पुतला छीना, इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई है। डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार दीक्षित ने बताया, जिन छात्रों के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी थी सिर्फ उन्हीं की स्कॉलरशिप अटकी हुई है। प्रोफेसरों की नियुक्ति के संबंध में प्रपोजल बनाकर आयोग को भेज दिया गया है। राज्यपाल को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। बढ़ी हुई फीस यूनिवर्सिटी का फैसला है। इसमें कॉलेज प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है। छुट्‌टी के दिन एबीवीपी के छात्रों ने हंगामे की सूचना मिली है। ज्ञापन मिलने के बाद उनके सभी मांगों पर विचार करके समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *