संवाददाता।
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में चलता डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। राहगीरों ने ट्रक को पुल के ऊपर जलते देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोनकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है। इस दौरान दो घंटे हाइवे पर यातयात बाधित रहा। पीएनसी की टीम को बुलाकर ट्रक को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के शम्भुहा पुल के पास पहुंचा तभी अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां पर डंपर से आग की दस फुट ऊंची लपटे उठ रही थी। पुल के ऊपर डंपर जलने से हाइवे पर यातयात बाधित हो गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है, साथ ही पीएनसी की क्रेन को बुलाकर डंपर को पुल से हटाकर यातयात बहाल करने में जुटी है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी है, चालक क्लीनर मौके से फरार है। आग पर काबू पाया गया है। हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।