संवाददाता।
कानपुर। नगर में पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। 45 वर्षीय मजदूर मौरंग मंडी में काम करता था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक पर चढ़कर मौरंग की नाप लेने के दौरान लोहे की सरिया हाईटेंशन लाइन में छू गयी। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। जहां परिजनों ने हंगामा कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। नगर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह मौरंग लदे ट्रक में काम कर रहा मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया 45 साल का राजेश मौरंग मंडी में मजदूरी का काम करता था। सोमवार को भी रोजाना की तरह ट्रक में मौरंग भरने के बाद उसकी नाप की जानी थी। नाप लेने के लिए राजेश ट्रक पर चढ़ा और लोहे की सरिया से भरे हुए ट्रक में मौरंग नापने लगा। तभी लोहे की सरिया ट्रक के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन में छू गया। राजेश को जोरदार करंट लगा और वह गिर गया। जब मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर देखा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक राजेश सिद्ध लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट में काम करता था। थाना प्रभारी ने बताया की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। वहां पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। जिन्हें समझाकर मौके से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।