संवाददाता।
कानपुर। नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की। चौबेपुर थाना क्षेत्र में चौबेपुर से बेला जाने वाले रोड पर रौतापुर बंबा के पास शनिवार को रसूलाबाद की तरफ से सवारियां लेकर आ रही रोडवेज बस में चौबेपुर की तरफ से जा रहे एक ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना होते ही बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई और बस में सवार औरैया निवासी आशा देवी , शक्तिमान , आलमपुर निवासी सुभाष , बिधूना निवासी राजीव कुमार , मैनपुरी निवासी रामसेवक और रसूलाबाद निवासी अमर बहादुर तथा बस चालक मैनपुरी निवासी महेंद्र सहित दो दर्जन लोग घायल हो। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल बस चालक महेंद्र और आशा देवी को कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस व ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। वहीं घटना के बाद मामूली रूप से घायल लोग व अन्य सवारियां रोड से गुजरने वाली अन्य निजी साधनों पर सवार होकर अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी।