संवाददाता म
कानपुर के बिल्हौर में सोमवार शाम हाईवे टोल प्लाजा के पास डिवाइडर पर पहिया चढ़ने से एक ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। ट्राली में सवार महिलाओं व बच्चों में दो दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों के द्वारा ट्राली को सीधा किया गया। किसी को कोई गंभीर चोट न आने से लोगों ने राहत की सांस ली।शिवराजपुर क्षेत्र के चैन निवादा गांव निवासी गोलू वर्मा का ट्रैक्टर आस पड़ोस की महिलाओं और बच्चों को नवरात्रि के अंतिम दिवस पर सोमवार शाम क्षेत्र के खेरेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गया था। वहां से वापस लौटते समय दरिया निवादा गांव के सामने नेशनल हाईवे (जीटी रोड) पर बने टोल प्लाजा को पार करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली जिस टोल पट्टी पर जा रहे थे। टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर चालक से उस पट्टी से हटकर टोल रहित दूसरी पट्टी से जाने के लिए कहा गया। इस पर ट्रैक्टर चालक गाड़ी को बैक कर दूसरी पट्टी पर जाने लगा। दूसरी पट्टी पर जाते समय ट्रैक्टर की ट्राली का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली के पलटते ही उसमें सवार महिलाएं और बच्चे रोड पर जा गिरे। घटना देख टोल प्लाजा पर हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर ट्राली को सीधा किया। ट्राली में सवार महिलाओं और बच्चों में 24 लोगों को मामूली रूप से चोटें आ गईं। किसी को कोई गंभीर चोट न लगी देख कर लोगों ने राहत के सांस ली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। शासन प्रशासन की रोक के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली में सवारी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया।
वहीं घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वहीं ट्राली पलटने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।