संवाददाता।
कानपुर। नगर में टेनरियों के बंदी के आदेशों के बावजूद अवैध रूप से टेनरियों का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को छापेमारी टीम ने गज्जू पुरवा जाजमऊ में जमाल टैनिंग इंडस्ट्रीज टेनरी के पीछे हिस्से में अवैध तरीके से टेनरी का संचालन पाया गया। यहां अवैध रूप से 4 नग ड्रम व 4 नग पैडल स्थापित पाए गए। टीम ने टेनरी की बिजली कटवाने की कार्रवाई की। माघ मेला के चलते टेनरियों के रोस्टर के मुताबिक बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। बंदी का पालन कराने के लिए जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। एसीएम-5 जंग बहादुर यादव के मुताबिक टेनरियों की जांच में जमाल टेनरी के पीछे के हिस्से में अवैध टेनरी मिली। हालांकि कार्य नहीं हो रहा था। इसके लिए उन्होंने अलग से बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। कनेक्शन को कटवा दिया गया है। अवैध टेनरी का संचालन मुसरुददीन द्वारा अल्तमस ट्रेडर्स के रूप में किया जा रहा था। यूपी पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सहायक पर्यावरण अभियंता फरेश कुमार, जेआरएफ सौरभ हैरिस, केस्को अवर अभियंता सूरज दास मौजूद रहे। डीएम द्वारा गठित 8 जिला स्तरीय टीमों ने बुधवार को 100 टेनरियों का निरीक्षण किया।