संवाददाता।
कानपुर। नगर के जू में अब ब्लाइंड बच्चे भी यहां के जानवरों के बारे में जान सकेंगे। इसके लिए यहां पर ब्रेल गैलरी का निर्माण किया गया है। इस गैलरी में अभी शुरुआत में प्रमुख दस जानवरों की तस्वीरें और उनकी विशेषता के बारे में बताया गया है। जू निदेशक केके सिंह ने बताया कि यह प्रदेश की दूसरी गैलरी है। इससे पहले लखनऊ में इस गैलरी का निर्माण किया जा चुका है। केके सिंह ने बताया यहां पर ब्लाइंड लोगों को प्रवेश निशुल्क दिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले भी जू में विकलांग लोगों को प्रवेश निशुल्क दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर जू ने अपने 50 साल पूरे किए है। इसकी खुशी में यहां पर इस गैलरी का निर्माण कराया गया है। यहां पर हमने अभी चिड़ियाघर में मौजूद दस विशेष जानवरों के बारे में जानकारी साझा की है। क्योंकि यहां पर और जानवरों की तस्वीर लगाने के लिए जगह उतनी नहीं थी, लेकिन लोगों की रुचि को देखने के बाद इसको और बढ़ाया भी जा सकता है। ब्रेल पद्धति एक तरह की लिपि है, जिसको विश्व भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है, जो भी तस्वीरें लगी है उसको छूकर लोग जानवरों के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। केके सिंह ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर जानवरों की हाइट, उनकी डाइट, जीवन काल, वजन, विशेषता, भौगोलिक विस्तार कहां पाया जाता है आदि जानकारी लिखी है। केके सिंह ने बताया कि अभी शुरुआत में गैलरी में हम लोगों ने लकड़बग्घा, भारतीय मोर, दरियाई घोड़ा, हिमालय का काला भालू, मगरमच्छ, एक सींग वाला गैंडा, बारहसिंगा, सारस, बनमानुस की गैलरी लगाई है। केके सिंह ने बताया कि यहां पर बच्चों को आनंद आए और वह हर चीज के बारे में एक अच्छी जानकारी हासिल कर सके यह हमारा उद्देश्य है। इस लिए यहां पर हर दिन एक ऐसे व्यक्ति की तैनाती रहेगी जो इस जू के बारे में भी बच्चों को बताएंगे। यहां पिछले 50 सालों में कौन-कौन से जानवर आए और यह जू पूरे प्रदेश में क्यों खास है इसके बारे में भी उन्हें बताया जाएगा। साथ ही देश-विदेश के जानवरों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। बताते चले कि बीती 4जनवरी को ही जू के 50 साल पूरे हुए है। इस अवसर में दर्शकों के लिए तीन नए जानवरों को बाड़े में रिलीज किया गया है। तिरुपति की सफेद शेरनी, गौर (जंगली कुत्ता), अफ्रीका के वाइसन को उनके-उनके बाड़े में रिलीज किया गया है। इसके अलावा चेन्नई के जानवर सुतुर्मुर्ग, रेटिकुलेटेड पायथन, ग्रीन इगुवाना, भेड़िया, माउस डिअर भी लाए गए है, लेकिन अभी उन्हे बाड़े में रिलीज न करके 21 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा गया है।