संवाददाता।
कानपुर। नगर में जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर रही। संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स बल तैनात किया गया। इसके साथ ही दोपहर से शुरू हुई मस्जिदों में नमाज को लेकर गली-गली संबंधित थाना की फोर्स घूमती रही। पुलिस के आला अधिकारी भी सड़क पर डटे रहे, पीएसी और क्यूआरटी की तैनाती की गई। फील्ड में डीसीपी, एसीपी एडिशनल डीसीपी रहेंगे स्वान पुलिस बल , पीएसी तथा क्यूआरटी के साथ मुस्तैद रहीं।।पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दिए 4331 बीट पुलिस अधिकारीयों को निर्देश अपने अपने क्षेत्र के कैमरों को रखे चुस्त दुरुस्त रहे। ऑपरेशन दृष्टि , त्रिनेत्र एवम आई ट्रिपल सी के 26000 से अधिक कैमरे शहर में है इनसे भी निगरानी की गई। 235 जवान पहनेंगे बॉडी वार्न कैमरा। 100 से अधिक हैंड हेल्ड कैमरे पुलिस ने नजर रखी। नगर के परेड चौराहे से तलाक महल बेकनगंज ,रहमानी मार्केट जैसे इलाकों में पुलिस ने डीपी और एसीपी के साथ रूट मार्च किया। इसके साथी रूट मार्च के दौरान पुलिस को घुड़सवार भी शामिल रहे। एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। खास करके जिन-जिन स्थानों पर नमाज होनी है। पुलिस की कड़ी मुस्तैदी की गई है।