November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जाम का सबब बन चुकी गोल चौराहा से रामादेवी के बीच बनी जीटी रोड को एलिवेटेड करने से पहले अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए कमेटी का गठन किया जाना है। कमेटी पूरे रूट का सर्वे कर अतिक्रमण को चिन्हित करेगी और इसको हटवाएगी। गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा के बीच की दूरी 10.80 किमी है। इस पूरी लंबाई में 6 लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाना है। करीब 1 हजार करोड़ रुपए का खर्च इस प्रोजेक्ट में आना है। सर्वे रिपोर्ट बदलते हुए रामादेवी से गोल चौराहे तक चार लेन के एलिवेटेड रोड निर्माण का फैसला लिया गया। इसके लिए पिछले साल टेंडर निकालकर कंसल्टेंट कंपनी भी चयनित कर ली गई थी, लेकिन फिर काम लटक गया। मामले में पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता के मुताबिक जरीबचौकी पर ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड करने और गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है। इसको देखते हुए केडीए, नगर निगम, पीडब्लूडी की एक कमेटी का गठन किया जाना है। ताकि आईआईटी से रामादेवी तक पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए, ताकि जब निर्माण शुरू हो तो किसी भी प्रकार की समस्या राहगीरों को न हो। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कमेटी गठन के निर्देश दिए हैं। जीटी रोड के किनारे-किनारे रामादेवी से लेकर गांधी ग्राम तक, टाटमिल चौराहे केआसपास, अफीमकोठी से जरीब चौकी तक, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के आसपास, गोल चौराहा से गुरुदेव चौराहे तक, कल्याणपुर थाने के पास से आईआईटी तक अतिक्रमण है। अधिकारियों के अनुसार, एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, जरीबचौकी क्रॉसिंग पर दो उपरिगामी सेतु, एक अंडरपास और रामादेवी से संगीतमोड़ के पास तक चार लेन का एलिवेटेड रोड बनने से वाहन रामादेवी से कल्याणपुर में आईआईटी के आगे तक फर्राटा भर सकेंगे। वाहनों को टाटमिल चौराहा, झकरकटी बस अड्डे के बाहर, अफीमकोठी चौराहा, अनवरगंज रेलवे स्टेशन मोड़ में जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। आईआईटी तक पड़ने वाली 14 रेलवे क्रॉसिंग के फाटक बंद होने का झंझट भी नहीं रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *