November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के चंदारी स्टेशन से जीएमसी जा रही मालगाड़ी तेज आवाज के साथ न्यू वाशिंग लाइन के पास अप लाइन पर बेपटरी हो गई। इस वजह से चंदारी से जीएमसी लाइन पर ट्रेन संचालन ठप हो गया। इस चक्कर में एक मालगाड़ी को सेंट्रल स्टेशन से डायवर्ट करके निकाला निकाला गया तो दूसरी को यार्ड में रोक दिया गया। मालगाड़ी बेपटरी होने के मामले में जांच की खातिर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। चंदारी से दिन में 11.23 बजे मालगाड़ी जीएमसी के लिए चली। लगभग सात मिनट बाद 11 से 14 नंबर तक वैगन पटरी से उतर गए। वैगन बेपटरी होने से प्रेशर लो हुआ तो चालक को अहसास हुआ। चालक ने गार्ड से बात करके ट्रेन रोक दी। प्रारंभिक जांच में वैगन के चक्कों की खराबी की वजह से ट्रेन के बेपटरी होने का पता चला है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच करके सच्चाई को उजागर करेगी। मालगाड़ी के बेपटरी होने का असर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों पर नहीं पड़ा है। घटना की जानकारी पर पहुंचे रेलवे अफसरों ने ट्रेन के आगे के डिब्बों को सीपीसी गोदाम के लिए रवाना कर दिया। वहीं क्षतिग्रस्त डिब्बों से पीछे के डिब्बों को इंजन की मदद से पीछे की ओर कराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *