November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के परमट मंदिर के सेवादार की मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने जमीन के विवाद में मर्डर करने का आरोप लगाया है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही ग्वालटोली एसओ, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने नामजद तहरीर दी है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्री आनंदेश्वर मंदिर (परमट) परिसर में रहने कन्हैया लाल (59 वर्ष) मंदिर के सेवादार थे। मंगलवार सुबह घर के ही अगले हिस्से में कन्हैया लाल का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। इनके बेटे राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी संदीप कश्यप ने बताया कि पिता रोज की तरह घर के अगले हिस्से में सोए हुए थे। सुबह पांच बजे रनिंग के लिए जाने के दौरान पिता को जगाने की कोशिश की तो बिस्तर पर उनका रक्तरंजित शव मिला। चीख-पुकार सुन मंदिर परिसर में रहने वाले अन्य लोग पहुंच गए और ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। ग्वालटोली थाने का फोर्स, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बेटे संदीप का आरोप है कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका श्याम नारायण बाजपेई नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले सोमवार को श्याम नारायण ने जगह खाली करने की धमकी भी दी थी। परिवार के लोगों ने श्याम नारायण और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है। एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करके हत्याकांड की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। मृतक के बेटे संदीप ने बताया कि हत्यारोपी उनकी जमीन पर आलीशान मंदिर खड़ा करना चाहते थे। आए दिन मारपीट और धमकी देकर उनकी जमीन को खाली कराना चाहते थे। उन्हें आशंका है कि इसी के चलते आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी ने कई बार पिता को रुपए-पैसों का भी लालच दिया था, लेकिन वह नहीं माने थे। मृतक का बेटा संदीप और छोटी बेटी दीपांजली दोनों बॉक्सिंग प्लेयर हैं। संदीप ने बताया कि वह नेशनल खेल चुका है। जबकि बहन दीपांजलि स्टेट मेडलिस्ट रह चुकी है। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले उनकी बहन को सम्मानित भी किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *