संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल तहसील थाना क्षेत्र में जमीन की पैमाइश करने गए राजस्व निरीक्षक से एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए जमकर अभद्रता की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि वे ग्राम घुरवाखेड़ा में न्यायालय के आदेश पर एक जमीन की पैमाइश के लिए गए थे। जमीन के बगल में सरकारी चकरोड नापने के दौरान उसके बगल के खेत के मालिक ने पैमाइश करने का काम रोककर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपित अभद्रता करने लगा। जिलाधिकारी से सस्पेंड करा देने की धमकी देने लगा। वहां पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। मामले में राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पूरी जानकारी उपजिलाधिकारी नरवल को दे दी है। महेश वर्मा ने बताया कि जमीन की पैमाइश के लिए अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी पैमाइश करने राजस्व निरीक्षक विजय कुमार पहुंचे ही थे कि वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए पैमाइश नहीं होने दी। नरवल उपजिलाधिकारी ऋषभ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
