October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में 36 दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण कार्य के विरोध में लोगों ने बीते दिनों कानपुर डीएम को शिकायती पत्र दिया था। डीएम के निर्देश पर उपनिदेशक पर्यटन विभाग ने घाटमपुर पहुंचकर निर्माणधीन दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटमपुर एसडीएम को पर्यटन विभाग की जमीन चिन्हित करवाने की मांग की है। जिसपर पर एसडीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। घाटमपुर नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में नगर पालिका के द्वारा 36 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बीते दिनों लोगों ने कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर से पर्यटन विभाग की जमीन पर नगर पालिका के द्वारा बनवाई जा रही दुकानों की शिकायत की थी। डीएम ने निर्माण कार्य रुकवाने के साथ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। डीएम के निर्देश पर सोमवार शाम घाटमपुर पहुंचे उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह ने कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही घाटमपुर एसडीएम रामानुज से मुलाकात कर मंदिर और पर्यटन विभाग की जमीन चिन्हित करवाने को कहा है। जिससे यह साफ हो सके कि दुकानों का निर्माण नगर पालिका के द्वारा पर्यटन विभाग की जमीन पर कराया जा रहा है अथवा मंदिर की जमीन पर कराया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि उपनिदेशक पर्यटन ने जमीन चिन्हित करवाने को कहा है, जिस पर राजस्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें नायब तहसीलदार, कानूनगो और तीन लेखपाल को शामिल किया गया है। टीम के द्वारा जमीन का चिन्हांकन करवाकर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा पर्यटन विभाग की जमीन पर कराई जा रही दुकानों के निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी, जिसपर उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन विभाग कल्याण सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News