कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को एसएस फाउंडेशन और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू के 40 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक रंगोलियों में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ व हरित शहर के संकल्प को सुंदर रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर आयोजित हुए रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आज युवा प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रतिभा अपने उत्कर्ष पर थी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर आए छात्रों ने अपनी रंगोलियों के माध्यम से जहां एक तरफ ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों से आगाह किया तो दूसरी तरफ स्वच्छ और हरित शहर का संकल्प भी व्यक्त किया। प्लास्टिक के अत्यधिक इस्तेमाल से त्रस्त धरती और पेयजल की बर्बादी से उत्पन्न समस्याओं की तरफ भी लोगों का ध्यान दिलाने के प्रयास हुए। विभिन्न रंगों के मेल से बनाई गईं इन मनमोहक रंगोलियों से जुड़े संदेश निश्चित ही मेट्रो यात्रियों के हृदय पर अमिट छाप छोड़ेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बनाई गई रंगोलियों की प्रदर्शनी विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए आने वाले कुछ दिनों तक भी जारी रहेगी।
यूपीएमआरसी की परियोजनाओं के अंतर्गत रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली तथा एयर कंडीशनिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए एचवीएसी प्रणाली जैसे नवोन्मेष किए गए हैं। सभी मेट्रो परिसरों में 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग का प्रयोग किया गया है। जल संरक्षण और सौर ऊर्जा के समुचित इस्तेमाल की दिशा में भी कानपुर मेट्रो ने अनुकरणीय प्रयास किए हैं। इस क्षेत्र में कानपुर मेट्रो के अहम योगदान को मान्यता देते हुए कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) के सभी 9 स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कांउसिल (आईजीबीसी) ने प्लैटिनम रेटिंग भी प्रदान की हुई है। इसके अलावा इसे पर्यावरण प्रबंधन हेतु आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र भी मिला है।