October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। छठ पूजा पर घर जाने की भीड़ का लोड शनिवार को भी कानपुर सेंट्रल पर दिखा। वहीं दिवाली बाद वापस लौटने के कारण भी भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार को दिल्ली और बिहार के साथ ही पूर्वांचल रूटों की ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से फुल होकर गईं। जोधपुर-हावड़ा, कालका, सीमांचल, बाड़मेर सहित हर ट्रेन के जनरल औऱ स्लीपर कोच ओवरलोड रहे। हालत यह थी कि जोधपुर-हावड़ा के जनरल कोच की क्षमता 108 थी लेकिन उसमें 300 से 400 यात्रियों की भीड़ थी। ऊपर की बर्थ पर दस-दस यात्री सवार थे। गैलरी से लेकर टॉयलेट तक लोगों की भीड़ थी। कानपुर और गोविंदपुरी होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में से 11 ट्रेनों में चेनपुलिंग हुई। 5 ट्रेनों में सेंट्रल स्टेशन तो वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर 6 बार चेनपुलिंग हुई। कई ट्रेनों में यात्री कोच ठसाठस होने से चढ़ भी नहीं पा रहे थे तो उनके परिजनों ने चेनपुलिंग की। प्लेटफार्म नंबर सात पर मेमू खड़ी थी, तो कालका एक्सप्रेस भी 5 नंबर पर आई। कालका के एसी कोचों में भी भीड़ घुसने लगी तो पुलिस ने रोका। जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस भी वहां से खिसक गई। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह, जीआरपी दरोगा अब्बास हैदर, इंस्पेक्टर अजीत तिवारी ने डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह और एसीएम संतोष त्रिपाठी की अगुवाई में गश्त कराकर यात्रियों को जागरूक करते रहे। शनिवार और रविवार को कानपुर से चलने वाली या फिर कानपुर होकर दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, कालका मेल, एनई, सीमांचल, महाबोधि सहित किसी भी ट्रेन के किसी क्लास में सीटें खाली नहीं हैं। कानपुर होकर 6 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई गई हैं। पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में जगह खत्म होने पर रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेनें गुजरात के उधना, महाराष्ट्र के पनवेल और दिल्ली से चलेंगी। ट्रेन नंबर 05177 छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से 20 और 24 नवंबर को रात आठ बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह पौने आठ बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह चार बजे गुजरात के उधना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05178 उधना से 22 और 26 नवंबर को सुबह छह बजे चलेगी। देर रात 2:25 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 2:10 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05013 गोरखपुर से 24 नवंबर और एक दिसंबर को सुबह नौ बजे चलेगी। शाम चार बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन दोपहर साढ़े 12 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05014 पनवेल से 25 नवंबर और दो दिसंबर को दोपहर ढाई बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 12 बजे कानपुर सेंट्रल और रात साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02261 दरभंगा से 18 नवंबर को रात 10 बजे चलेगी। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह सवा 11 बजे और नई दिल्ली शाम सवा छह बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02263 शनिवार 18 नवंबर को सहरसा से रात पौने 12 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 2:40 बजे गोविंदपुरी और रात पौने 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद खंड में सलारपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का काम होने से कानपुर से बाराबंकी-अयोध्या होकर चलने वाली ट्रेनें निर्धारित अवधि में बदले मार्ग से चलेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *