संवाददाता।
कानपुर। छठ पूजा को लेकर कानपुर में यातायात के रूट डायवर्जन किए गए हैं। शहर की यातायात बदलाव व्यवस्था 19 नवंबर की दोपहर 3 बजे से 20 नवंबर पूजन तक लागू रहेगी। डायवर्जन के वक्त उस रूट पर कोई भी छोटा और बड़ा वाहन नहीं निकल सकेगा। गंगा बैराज चौराहे से कोई भी वाहन अटल घाट व कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन गंगा बैराज से सीधे मंधना चौराहे होते हुए निकलेंगे। पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी मंदिर व आवास विकास नहर की तरफ नहीं जा सकेंगे, यह वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिनी मुड़कर एलएमएल चौराहे होकर निकलेंगे। कंपनी बाग चौराहे से लेकर बीमा चौराहे में वीआईपी रोड पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा, यह वाहन शहर के अन्य रास्तों से होते हुए निकलेंगे। फूलबाग से आने वाले चार पहिया वाहन में मेघदूत से दाहिने मोड़कर सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए निकलेंगे। गुरुदेव से कोई भी वाहन मैनावती मार्ग से होते हुए कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन गुरुदेव चौराहा गोल चौराहा होते हुए निकलेंगे। न्यू ट्रांसपोर्ट तिराहे बहुत ही बाईपास से विजयनगर चौराहे की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास से दाहिनी मुड़कर गैस प्लांट से होते हुए निकलेंगे।ग्रीन पार्क चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन डीएवी तिराहे से आगे सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन डीएवी तिराहे से दाहिने मुड़कर मधुबन तिराहे होते हुए निकलेंगे।नंदलाल चौराहा सीटीआई चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन दीप तिराहे से मुड़कर जाएंगे।बर्रा बायपास चौराहा से कोई भी वाहन दीप तिराहे की तरफ नहीं जा सकेगा यह वाहन नौबस्ता चौराहे होते हुए जाएंगे। विजयनगर चौराहे से लेकर भौंती बाईपास चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे ,यह वाहन बाय मुड़कर दादानगर चौराहे से होकर निकलेंगे।