संवाददाता।
कानपुर। नगर में अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को अधिवक्ता संग ट्रैफिक होमगार्ड द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में विरोध जताया। इसके साथ ही चौराहों पर ट्रेफिक होम गार्ड्स द्वारा फोटो खींचे जाने और उनके द्वारा चालान काटे जाने को रोकने की बात कही। उन्होंने कहा वैधानिक रूप से यह सही नहीं है की ट्रैफिक होमगार्ड वाहनों का चेकिंग कर चालान काटे। इसके साथ ही उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि जी अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई थी उसे अधिवक्ता की मोटरसाइकिल भी वहीं से चोरी हो गई उसके बावजूद उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शुक्रवार को अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंचे। अधिवक्ताओं के साथ लायर्स एशोसियेशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह की घटना गुरुवार को घंटाघर चौराहे पर हुई जहां एक ट्रैफिक होमगार्ड ने अधिवक्ता संग मारपीट की जिसकी वजह से उसके कान में गंभीर चोट आई है। हंगामा के बाद हंगामा के बाद हरबंस मोहाल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस अधिवक्ता बृज कुमार भरतीय के साथ ट्रैफिक होमगार्ड ने मारपीट की थी, इस पीड़ित अधिवक्ता की मोटरसाइकिल उसी जगह से चोरी हो गई। लेकिन थाने में उसकी मोटरसाइकिल की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल मोटरसाइकिल चोरी होने की एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। अधिवक्ताओं का कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की गई है, इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।